Haldwani News: Cricket: Ranji Trophy: Aryan Juyal:रणजी ट्रॉफी 2024-25 सीजन में हल्द्वानी के आर्यन जुयाल का शानदार फार्म जारी है। उत्तर प्रदेश के कप्तान आर्यन जुयाल ने शानदार शतकीय पारी खेली । बिहार के खिलाफ उत्तर प्रदेश में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 417 रन बना लिए ही। आर्यन के अलावा अभिषेक गोस्वामी ने उत्तर प्रदेश के लिए 198 रनों की पारी खेली तो वहीं माधव कौशिक ने 63 बने। आर्यन नाबाद 103 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
आर्यन के रणजी ट्रॉफी करियर का ये छठा शतक है तो वहीं कप्तान के रूप में उनके बल्ले से निकलने वाला ये चौथा शतक है। मौजूदा सीजन में उनके बल्ले से अभी तक 489 रन निकल चुके हैं जिसमें तीन शतक और एक अर्धशतक शामिल है। इसके अलावा T20 और वनडे टूर्नामेंट में भी उनका शानदार प्रदर्शन रहा था।
उत्तर प्रदेश के पास इस मुकाबले में 169 रनों की लीड है। ऐसे में टीम की कोशिश होगी कि इस बढ़त को 300 के पास ले जाकर बिहार को तीसरे दिन के आखिरी सेशन में बल्लेबाजी कराई जाए, ताकि उत्तर प्रदेश के गेंदबाजों के पास विपक्षी टीम को ऑल आउट करने का मौका रहे।