जैसा नाम वैसा काम, दुनिया कर रही है विंग कमांडर व्योमिका सिंह के पराक्रम को सलाम

Operation Sindoor: Vyomika Singh Wing Commander व्योमिका सिंह ने 18 दिसंबर 2004 को भारतीय वायुसेना में कमीशन प्राप्त किया था। विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने अब तक 2500 घंटे से अधिक उड़ान भरी है। उन्होंने भारतीय वायुसेना के प्रतिष्ठित हेलिकॉप्टर चेतक और चीता को देश की सबसे चुनौतीपूर्ण भौगोलिक परिस्थितियों में उड़ाया है।

व्योमिका ने कही थी ये बात

अपने करियर के दौरान, विंग कमांडर सिंह ने मुख्य रूप से हेलीकॉप्टरों पर उड़ान भरी है। साल 2023 में एक निजी चैनल पर चर्चा के दौरान उन्होंने बताया था कि पायलट बनना उनकी नियति थी, जोकि उनके नाम से जुड़ी हुई है। व्योमिका का अर्थ है आकाश में रहने वाली। विंग कमांडर व्योमिका भारतीय वायुसेना में महिला अधिकारियों की बढ़ती भूमिका का प्रतीक हैं।