चारधाम हेली सेवा जारी रहेगी, अफवाह से बचने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी

Chardham Yatra: Heli Service: पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री, उत्तराखंड ने कहा कि प्रदेश में चारधाम यात्रा पूरी तरह से सुरक्षित और व्यवस्थित रूप से संचालित हो रही है। अब तक 4 लाख से अधिक श्रद्धालु पवित्र धामों के दर्शन कर चुके हैं। श्री केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवाएं भी सुचारु रूप से चल रही हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की है कि किसी भी प्रकार की अफ़वाह पर विश्वास न करें। प्रदेश सरकार आपकी यात्रा को सहज और सुरक्षित बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है। किसी भी जानकारी या सहायता के लिए 1364 या 0135-1364 हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें।

बता दें कि शनिवार को कुछ देर के लिए हेलीसेवा को रोका गया था हालांकि बाद में उसे बहाल कर दिया गया। पुराना अपडेट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके चलते लोगों में भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है।