हल्द्वानी में एक और रोमांचक मैच, पेनल्टी शूटआउट से हुआ फैसला

National Games In Haldwani: Football:हल्द्वानी के गौलापार स्थित इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में केरल ने असम को 3-2 से हराकर फाइनल में जगह बना ली। मुकाबले के निर्धारित 90 मिनट तक दोनों ही टीमें कोई गोल नहीं कर पाईं, जिससे मैच का फैसला पेनल्टी शूटआउट में हुआ।

पेनल्टी शूटआउट में केरल की शानदार जीत

पेनल्टी शूटआउट में केरल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने पहले तीन मौके को गोल में तब्दील किया, जबकि असम केवल दो ही गोल कर सका। इस जीत के साथ केरल ने फाइनल का टिकट कटा लिया।

दूसरे सेमीफाइनल में उत्तराखंड और दिल्ली आमने-सामने

अब फाइनल में केरल के प्रतिद्वंद्वी का फैसला दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में होगा, जिसमें उत्तराखंड और दिल्ली की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला शाम 6:00 बजे से खेला जाएगा।